Delhi Capitals WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज बहुत ही जल्द होने वाला है। इसके लिए सभी टीमों एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। पिछले सीजन में रनर-अप रही दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर अपना दम-खम दिखने के लिए तैयार है। WPL के दोनों सीजन में टीम ट्रॉफी से केवल एक कदम दूर रह गई थी। लेकिन एक बार फिर से चैम्पियन बनने के लिए रेड्डी है। किस प्लेइंग XI के साथ टीम मैदान पर उतर सकती है ये जानने के लिए अंत तक पढ़ें।
मेग लैनिंग के हाथ में टीम की कमान
ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मेग लैनिंग दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान है। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की नेशनल टीम की कप्तान भी है। मेग लैनिंग के पास कप्तान के रूप में अच्छा अनुभव है। मेग लैनिंग ने दिल्ली के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। लैनिंग ने WPL में अभी तक कुल 18 मैच खेले हैं जिसमें 42 की औषत से 676 रन बनाए हैं। और इसके साथ ही WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। यही कारण है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम दोनों सीजन में फाइनल तक पहुंची है। क्या इस बार विजेता बनने में सफल होगी की नहीं।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा राॅड्रिग्स, अलाइस कैप्सी, स्नेहा दीप्ति, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधती रेड्डी, मारिजान काप, एन चरनी, मीनू मनी, राधा यादव, नंदिनी कश्यप, शिखा पांडे, सारा ब्रायस, तानिया भाटिया, निकी प्रसाद, तीतस सधू
दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा राॅड्रिग्स, नंदिनी कश्यप, मारिजान काप, अलाइस कैप्सी, स्नेहा दीप्ति, राधा यादव, शिखा पांडे, सारा ब्रायस, तीतस सधू