IPL 2025: आईपीएल के बीच में ही सारा तेंदुलकर बन गई है इस क्रिकेट टीम की मालकिन

Sara Tendulkar: आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है इसमें एक से बढ़कर एक मुकाबला हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने एक क्रिकेट टीम खरीद ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल एंटरटेनमेंट और टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर JetSynthesys ने कहा है कि सारा ने GEPL (ग्लोबल आई क्रिकेट प्रीमियर लीग) में मुंबई की टीम को खरीद लिया है। इसलिए का दूसरा सीजन खेला जाएगा। GEPL विश्व की सबसे बड़ी आई क्रिकेट और इंटरटेनमेंट लीग है जिसे रियल क्रिकेट गेम पर खेला जाता है। इस गेम को अब तक 300 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीईपीएल का मल्टी प्लेटफार्म रीच लगभग 70 मिलियन से अधिक है और जिओसिनेमाज व स्पोर्ट्स 18 पर 2.4 मिलियन से अधिक मिनट की स्ट्रीमिंग हो चुकी है।

JetSynthesys के CEO राजन नवानी का बयान

JetSynthesys के राजन नवानी ने कहा है कि हम सारा तेंदुलकर का बतौर फ्रैंचाइजी मालिक हम स्वागत करते हैं। सारा तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की फ्रैंचाइजी को खरीदा है। सारा खेल व ई-स्पोर्ट्स में रुचि रखती हैं। यही कारण है कि उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। उनके साथ से हमारे मिशन को साथ मिलेगा।

मालकिन बनने के बाद सारा तेंदुलकर ने कहा

सारा तेंदुलकर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ” क्रिकेट हमारे परिवार का पहले से हिस्सा रहा है। ई-स्पोर्ट्स में क्रिकेट को बढ़ावा देना रोमांचक है। मेरे खेल के प्रति प्यार और शहर के जुड़ाव के चलते मेरे लिए GEPL में मुंबई टीम का मालिक बना एक सपने जैसा है। मैं टीम के साथ जुड़कर ई-स्पोर्ट्स में सबसे लोकप्रिय टीम बनाने के लिए तैयार हूं। आपको बता दें आईपीएल मैच में अभी वह मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती हुई नजर आती है। जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर भी चर्चित रहती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top