Rajasthan Royal IPL 2025 Update: आईपीएल के 18वें सीजन का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने पंजाब को एक तरफा हराया। लगातार दो मैं जीतकर आई पंजाब को उनके होम ग्राउंड पर राजस्थान ने पंजाब को जबरदस्त मात दी है। इस मैच को जीतकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इस मैच में बतौर कप्तान विकेटकीपर वापसी की थी। टीम में शामिल होते ही एक उपलब्धि हासिल कर ली है।
बतौर कप्तान संजू सैमसंग ने रचा इतिहास
राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए संजू सैमसन ने इतिहास रच दिया है वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जिनकी कप्तानी में टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। उन्होंने यह कारनामा कर कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। पंजाब किंग्स को हराकर 32वीं जीत के साथ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए है। अभी तक इस सूची में टॉप पर शेन वॉर्न थे लेकिन PBKS को हरा कर संजू सैमसन टॉप पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के लिए बेटर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप 5 कप्तानों के नाम इस प्रकार हैं।
1. संजू सैमसन – 32 जीत (62 मैचों में)
2. शेन वॉर्न – 31 जीत (55 मैचों में)
3. राहुल द्रविड़ – 18 जीत (34 मैचों में)
4. स्टीव स्मिथ – 15 जीत (27 मैचों में)
5. अजिंक्य रहाणे – 9 जीत (25 मैचों में)
राजस्थान रॉयल्स ने एकतरफा मैच जीता
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान ने चार विकेट पर 205 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 155 रन ही बना पाई। पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं राजस्थान रॉयल्स को दूसरी जीत मिली। राजस्थान की ओर संजू सैमसन ने 25 गेंद में 38 रन और रियान पराग ने 25 गेंद में 43 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए।
Read More: IPL 2025: दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, अंकतालिका में टॉप पर पहुंची और के एल राहुल ने जड़ा अर्धशतक