IPL 2025 Team Update: राजस्थान रॉयल्स को सीजन की शुरूआत से पहले लगा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

RR Team Update: आईपीएल के पहले सीजन 2008 की चैंपियन टीम को अपनी दूसरी ट्रॉफी का इंतजार है। पहले सीजन में चैंपियन बनने के बाद राजस्थान दूसरी ट्रॉफी हासिल करने में सफल नहीं रही है। इस सीजन के मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम के साथ जोड़ा ताकि वह इस बार चौंपियन बनने में सफल हो सके। लेकिन संजू सैमसन की कप्तान वाली टीम के लिए सीजन की शुरूआत से पहले एक करारा झटका लगा है। राजस्थान का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।


तुषार देशपांडे की पुरानी चोट उभरी


जी हां राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की टखने की चोट उभर आयी है। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना जलवा बिखेर चुके हैं। इसी साल वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा बने हैं। चोट के चलते तुषार 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में कुछ मैचों का हिस्सा नहीं रहेंगे। रणजी में वह मुंबई टीम का हिस्सा है। 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मैच शुरू हो रहा है।


राजस्थान ने तुषार को 6.50 करोड़ में खरीदा


राजस्थान रॉयल्स ने 6.50 करोड़ रुपए खर्च करके तुषार देशपांडे को अपनी टीम में शामिल किया था। यदि चोट के चलते तुषार आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाते है, तो राजस्थान के लिए गेंदबाजी डिपार्टमेंट को करारा झटका लगेगा। आपको बता दें कि किसी डॉक्टर ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि तुषार देशपांडे की टखने की चोट फिर से उभर आयी है। यह खबर राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ-साथ उनके चाहने वालों के लिए अच्छी नहीं है। आगे यह भी देखना होगा यदि वह टीम से बाहर होते है तो उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *