Who is Priya Saroj: कल (17 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर एक झूठी खबर काफी चर्चा में रही। दरअसल खबर आ रही थी कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई सांसद प्रिया सरोज के साथ हो गई है। इसके बाद फैंस रिंकू बधाईयां देने लग गए। जबकि यह खबर झूठी है बताया जा रहा है कि रिंकू सिंह के परिवार वालों ने प्रिया सरोज के घर रिश्ता भेजा है। लेकिन इसका फैसला प्रिया के घर वालों को करना है कि यह रिश्ता मंजूर है कि नहीं। सबसे मन में यह जरूर आ रहा होगा कि प्रिया सरोज है कौन, इसके लिए आर्टिकल को आगे पढ़ें।
कौन हैं सांसद प्रिया सरोज
प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से वर्तमान सांसद है। उनका जन्म 23 नवंबर 1998 में वाराणसी शहर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए और एलएलबी एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा से किया। प्रिया सरोज का राजनीति में आने का कोई प्लान नहीं था। प्रिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोविड-19 के समय में जजशिप की तैयरी कर रहीं थी। जब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मिल गया था तभी उन्होंने ऑनलाइन तैयारी करती रहीं।
प्रिया सरोज ने अपने राजनीति करियर की शुरूआत 2024 से की थी। प्रिया ने समाजवादी पार्टी से लड़ते हुए बीजेपी के बीपी सरोज को 35 हजार वोटों से हराकर चुनाव में जीत हाशिल की। इसके साथ ही वह सबसे कम उम्र की सांसद बन गई और वे एक वकील भी हैं। प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज तीन बार के सांसद है, और अभी केराकत से विधायक है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे रिंकू
रिंकू सिंह हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। अब वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों में खेलते हुए दिखेंगे। जिसकी शुरूआत 22 जनवरी से होगी।