KKR vs SRH मैच प्रेडिक्शन: कौन मारेगा बाजी? | IPL 2025

KKR VS SRH MATCH PREDICTION: आईपीएल 2025 का 15वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। कोलकाता यह मैच अपनी होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर खेलेगा। पिछले सीजन का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। लेकिन कोलकाता पिछले सीजन के मुकाबले अब काफी बदल चुकी है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और मजबूत दिख रही है। दोनों टीम में जीत की पटरी पर लौट के लिए बेताब है। लिए जाने क्या हो सकती हैं टीम की प्लेइंग इलेवन।

कोलकाता नाइट राइडर्स

इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन मैचों में से एक मैच जीता है। पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ कोलकाता की बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई थी। इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए मनीष पांडे भी फ्लॉप रहे। इस मैच में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में वैभव अरोड़ा की वापसी हो सकती है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: सुनील नारायण, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी,आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइज हैदराबाद ने अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले हैं। जिसमें दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। SRH ने पहला मैच जीत कर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद दो मैच लगातार हार गई है। पिछले मैच में जीशान अंसारी को टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच के लिए भी जीशान टीम का हिस्सा रह सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, हर्षल पटेल।
इम्पैक्ट प्लेयर: एडम जैम्पा

जिस प्रकार से SRH ने पिछले दो मुकाबले खेले हैं उससे तो KKR का पलड़ा भारी दिख रहा है। दरअसल कोलकाता अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। इसका एडवांटेज KKR को मिल सकता है। इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्स जीत सकती है

Read More: IPL 2025: आईपीएल के बीच में ही सारा तेंदुलकर बन गई है इस क्रिकेट टीम की मालकिन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top