SRH vs RR: ईशान किशन ने जड़ा IPL का पहला शतक

आईपीएल 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थानी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। उनका यह फैसला टीम के लिए गलत साबित हुआ। हैदराबाद की ओर से ओपनिंग करने आए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार शुरुआत दी। SRH हिंदी पावर प्ले में एक विकेट खोकर 94 रन बनाए। वैसे भी हैदराबाद की टीम ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। SRH को मिली शुरुआत को आने वाले बल्लेबाजों ने बख़ूबी निभाया। 20 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 286 रन बनाए। यह स्कोर हैदराबाद का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

ईशान किशन ने जड़ा IPL का पहला शतक

इशान किशन हैदराबाद से इसी सीजन में जुड़े हैं वह आज SRH की ओर से राजस्थान के खिलाफ पहला मैच खेल रहे हैं । चौथे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद वन डाउन करने आए ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली। किशन ने 47 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए। उनका यह शतक IPL करियर का पहला शतक है।

तुषार देशपांडे ने लिए तीन विकेट

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की फीकी नजर आई। वहीं तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही महीश तीक्षना ने 2 और संदीप शर्मा को एक विकेट मिला।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग XI


यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, महेश थीक्षाना।
संजू सैमसन इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी

Read More: वीरेन्द्र सहवाग ने की भविष्यवाणी, यह टीम बनाएगी IPL 2025 में 300 रन का स्कोर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top