13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास: IPL में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी!

IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई किसने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। इस ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 182 खिलाड़ी ही टीमों के चहेते बने। इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार आईपीएल 2025 का हिस्सा बनेंगे। पहली बार खेल रहे खिलाड़ियों में से ही एक खिलाड़ी ऑक्शन के बाद से चर्चा में हैं। इसके साथ ही उसने आईपीएल इतिहास का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बिहार के वैभव सूर्यवंशी है जो कि सबसे कम उम्र के आईपीएल में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।उनकी उम्र 13 वर्ष हैं।

बेस प्राइस से चार गुना में ख़रीदा

वैभव को जब ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया था तभी से वह चर्चा में आ गए थे। उन्होंने ऑक्शन में अपना बेस प्राइस 30 लाख रखा था। जब उनका नाम टेबल पर आया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक युवा खिलाड़ी के लिए दो टीमें आपस में भिड़ेंगी। बिडिंग शुरू हुई तो दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स ने अपनी-अपनी टीम शामिल में जोड़ने के लिए प्रयास किए, बाद में राजस्थान रॉयल्स ने बेस प्राइस से लगभग चार गुना 1.10 करोड़ में ख़रीदा। ऐसे वैभव सबसे कम उम्र में आईपीएल टीम का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। अभी वह 13 वर्ष के हैं। आईपीएल इतिहास में पहली बार इतनी कम उम्र का खिलाड़ी खेलेगा।

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

वैभव सूर्यवंशी का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। वह बांए हाथ के बल्लेबाज़ है। जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी में डेव्यू किया था। सितम्बर में भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच अनाधिकारिक यूथ टेस्ट सीरीज खेली गयी जिसमें 58 गेंद में शतक लगा कर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। वैभव अंडर-19 टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तेज शतक लगाने वाले दूसरे और पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले इग्लैंड के मोईन अली ने 2005 में 56 गेंद में शतक लगाया था।

अंडर-19 एशिया कप में लगाया अर्धशतक

वैभव ने एशिया कप में 3 मैचों में 77 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। श्रीलंका के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ पारी खलते हुए 6 चौके और 5 सिक्स की सहायता से 36 गेंदों में 67 रन बनाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top