IPL 2025: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, क्या है उनके आईपीएल के आंकड़े

PBKS New Captain IPL 2025: पंजाब किंग्स ने अपनी टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंप दी है। अय्यर फिर से एक बार रिकी पोंटिंग के साथ नजर आएंगे। इससे पहले श्रेयस और पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक साथ का कर चुके हैं। पंजाब किंग्स ने 2024 के मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था। वह इस सीजन के दूसरे सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं। पंजाब ने अपने नए कप्तान का एलान सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग बॉस में किया। वीकेंड के वार के दौरान श्रेयस अय्यर सलमान खान के साथ स्टेज पर नजर आए।

टाटा आईपीएल 2024 में थे चैंपियन टीम के कप्तान

IPL 2024 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले थे जिसमें वह टीम के कप्तान भी थे। बतौर कप्तान उन्होंने 46.25 की औसत से सीजन में 370 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक स्कोर 70 रन था। टीम के लिए वह एक सफल खिलाड़ी के साथ-साथ सफल कप्तान भी थे। अय्यर ने टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के बीच सही सामंजस बना के रखा जिससे उनकी टीम चौंपियन बनने में सफल रही।

श्रेयस के आईपीएल में आँकड़े

श्रेयस अय्यर आईपीएल में अभी तक दिल्ली और कोलकाता के लिए खेलते हुए 116 मैचों में 32.23 की औसत से 3127 रन बनाए, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बात की जाए बतौर कप्तान आँकड़ों की तो उन्होंने 70 मैचों में 33.79 की औसत से 1994 रन बनाए हैं। अय्यर बतौर कप्तान 69 पारियों में केवल एक ही बार शून्य पर आउट हुए हैं।

अय्यर ने टीम प्रबंधन को धन्यवाद दिया

श्रेयस अय्यर ने टीम प्रबंधन को आभार व्यक्त करते हुए कहा मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद, मैं कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूँ। आगे कहा टीम काफ़ी मज़बूत प्रभावशाली दिख रही है, मैं प्रबंधन के इस विश्वास को पूरा करने के लिए ट्रॉफ़ी जीतने के सभी प्रयास करूँगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top