RR VS CSK MATCH UPDATE: आईपीएल 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इसमें चेन्नई में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहला विकेट पहले ओवर की तीसरी गेंद पर गिर गया था। इसके बाद संजू सैमसन ने नीतेश राणा के साथ पारी को संभाल। इस मैच में चेन्नई की ओर से खेल रहे और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने डबल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इस रिकार्ड को हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आगे हम जानेंगे जडेजा ने कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
रविंद्र जडेजा ने यह डबल रिकॉर्ड बनाया
सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आज अपना 243वॉ मैच खेल रहे हैं। IPL में जडेजा ने 3000 रन बनाए हैं वहीं 161 विकेट भी लिए हैं। वह आईपीएल में 3000 रन और 150 से ज्यादा विकेट लेकर डबल रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 242वें मैच में किया था। रवींद्र जडेजा का आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन नाबाद हैं और वहीं वे एक मैच में 5 विकेट भी ले चुके हैं।
खलील, नूर और पथिराना ने लिए 2-2 विकेट
खलील अहमद ने 4 ओवर में 38 रन, नूर अहमद ने 4 ओवर में 28 और मथीशा पथिराना ने 4 ओवर 28 रन देकर 2-2 विकेट लिए। ओर वहीं रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।