IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में अभी कुछ समय बाकी है। लेकिन इससे पहले ही टीमों की ओर से खबरों का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता ने अपने मौजूदा कप्तान को रिलीज कर दिया है, तो अब यह देखना दिलचस्प होगा आईपीएल 2025 में कौन सा खिलाड़ी टीम को लीड करता हुआ दिखेगा। दरअसल इस मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने किसी बड़े कप्तान को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है, इस लिए टीम के नए कप्तान को लेकर चर्चाए तेज हैं।
मेगा ऑक्शन के बाद खबर थी कि कोलकाता अपनी टीम का कप्तान वेंकटेश अय्यर को बना सकती है। उसके बाद रिंकू सिंह को लेकर भी खबर आयी कि वह केकेआर के नए कप्तान हो सकते हैं। लेकिन अब यह सुनने में आ रहा है कि टीम प्रबंधन ने यह फैसला लिया है कि वे किसी अनुभवी कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगे।
अजिंक्य रहाणे बन सकते है कोलकाता के नए कप्तान
जिस प्रकार से खबरें आ रही है, उसके अनुसार IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे हो सकते है। बताया जा रहा है कि केकेआर ने कप्तानी को ध्यान में रखते हुए ही अपने टीम में शामिल किया था। मेगा ऑक्शन में रहाणे को KKR ने 1.50 करोड़ के बेस प्राइस में खरीदा था। इससे पहले भी अजिंक्य 2022 में कोलकाता टीम के हिस्सा रह चुके हैं।
अनुभवी खिलाड़ी के हाथ में होगी टीम की कमान
मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को जब 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे यह लग रहा था कि इस सीजन में वेंकटेश को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। फिर कुछ दिनों में खबर आई कि रिंकू सिंह को टीम का नया कप्तान बनाया जायेगा। लेकिन रिपोर्टस् के मुताबिक टीम की कप्तानी किसी अनुभवी खिलाड़ी को मिलेगी। इस लिए कोलकाता नया कप्तान वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बजाय कोई और खिलाड़ी होगा।