IPL 2025 Auction: 5 खिलाड़ी जिनपर फ्रेंचाइजियों ने जमकर लुटाया पैसा

IPL Auction 2025: चैंपियन ट्रॉफी के बाद होने वाले क्रिकेट की सबसे बड़े लीग आईपीएल की तैयारियां अभी से शुरू हो गयी हैं। इस लीग का क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ उसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस लीग को भीरतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आयोजित करता है, लेकिन इसमें विश्वभर के खिलाड़ी भाग लेते हैं। आईपीएल को क्रिकेट को त्यौहार भी कहा जाता है। इसमें भाग लेने के लिए खिलाड़ियों ऑक्शन में आना होता है। आईपीएल 2025 के लिए नवम्बर में हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई खिलड़ी किसी भी टीम का हिस्सा ना बन सकें। आज हम बात करेंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजियों ने खर्चा किया।

1.ऋषभ पंत

ऋषभ पंत आईपीएल ऑक्शन 2025 में खरीदे जाने वाले सबसे मंहगे खिलड़ी हैं। इसके साथ पंत ने IPL इतिहास में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के नाम था, स्टार्क को आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा था। पिछले सीजन में वह दिल्ली के कप्तान थे। ऋषभ का लखनऊ के साथ जुड़ने के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चा है कि वह टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। टीम प्रबंधन ने इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह कयास इस लिए लगाए जा रहे है, लखनऊ ने मौजूदा कप्तान के एल राहुल को रिलीज कर दिया है। ऋषभ ने आईपीएल में अभी तक 111 मैच खेले हैं जिनमें 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए है। जिसमें उनके 1 शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।

2. श्रेयस अय्यर

आईपीएल ऑक्शन 2025 के श्रेयस अय्यर दूसरे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़कर वह आईपीएल इतिहास के दूसरे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स के टीम प्रबंधन ने अय्यर को टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया है। वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो कि तीन अलग-अलग टीमों के कप्तान बने हैं। बात करें उनके आईपीएल करियर की तो अभी तर अय्यर ने 116 मैचों में 32.23 औसत और 21 अर्धशतक की सहायता से 3127 रन बनाए हैं।

3. वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2024 चैंपियन टीम का हिस्सा रहे वेंकटेश पर कोलकाता ने जमकर पैसा वर्षाया। वेंकटेश पिछले सीजन में भी कोलकाता टीम के हिस्सा थे। उन्होंने टीम को विजेता बनाने में अहम भुमिका निभाई थी। इसका परिणाम यह हुआ कि वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ खर्च करके खरीदा। इसके बाद वह इस सीजन के तीसरे महंगे खिलाड़ी बन गए। बात करें उनके आईपीएल आंकड़ों की तो वेंकटेश ने कोलकाता से ही खेलते हुए IPL में डेब्यू किया था। वह अभी तक वह 51 मैच खेले हैं जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक की सहायता से 1326 रन बनाए हैं।

4. अर्शदीप सिंह

राइट टू मैच (RTM) का उपयोग करके पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को 18 करोड़ में खरीदा। पिछले सीजन में भी अर्शदीप पंजाब टीम का ही हिस्सा थे। इस सीजन वह तेज गेंदबाज के रूप में पहले और सीजन के चौथे महंगे खिलाड़ी बने। उनके आईपीएल के आकड़े इस प्रकार है कि अर्शदीप ने कुल 65 मैचों में 9.02 की इकॉनमी से 76 विकेट अपने नाम किए हैं।

5. युजवेंद्र चहल

IPL मेगा ऑक्शन 2025 में पहले स्पिन गेंदबाज और सीजन के पांचवे महंगे खिलाड़ी युजवेंद्र चहल रहे। चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। इससे पहले चहल राजस्थान रॉयल्स के हिस्सा थे। चहल ने आईपीएल में 160 मैचों में 205 विकेट लिए हैं। जिसमें उनका इकॉनमी 7.84 का रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top