IPL 2025 Delhi Capital New Captain: आईपीएल 2025 की शुरूआत 21 मार्च से होने जा रही है और इस सीजन का फाइनल मई में होगा। इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है। टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जैसा आप जानते है कि रविवार को पंजाब किंग्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है और कई टीमों के कप्तानों के नाम आना अभी बाकी है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
कौन बनेगा दिल्ली का नया कप्तान
आईपीएल ऑक्शन के बाद से क्रिकेट जगत में चर्चा थी कि दिल्ली अपनी टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी को सौंपेगी। जिस प्रकार से ऑक्शन पंत को टीम में ना लेने के बजाए के एल राहुल को टीम में शामिल किया, तो यही लगा कि दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम की कमान राहुल को सौंप सकती है। के एल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान थे। अब खबर यह आ रही है कि के एल राहुल की जगह अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
अक्षर पटेल हो सकते है दिल्ली के नए कप्तान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स IPL 2025 में एक ऐसे कप्तान की तलास में है जो आगे भी एक-दो साल टीम की कप्तानी संभाले। बताया जा रहा है कि इसके लिए टीम प्रबंधन में कई नामों को लेकर चर्चा हुई है। इसी बीच यह भी सुनने में आया है कि अक्षर पटेल टीम के नए कप्तान हो सकते है। अक्षर कई सालों से टीम के साथ जुड़े हुए है। आईपीएल में अक्षर पटेल ने दिल्ली के लिए कई प्रभावशाली पारियां भी खेली है। आप को पता ही है कि दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर को 16.50 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वह रिटेन किए हुए खिलाड़ियों सबसे महंगे खिलाड़ी है। अक्षर पटेल दिल्ली की टीम के साथ 2019 से जुड़े हुए हैं।