PBKS VS RR MATCH UPDATE: आईपीएल 2025 का 18वां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के आखिरी ओवर में एक ड्रामा देखने को मिला। जब आखिरी गेंद पर पंजाब की ओर से बल्लेबाजी कर रहे लौकी फर्गुसन ने चौका जड़ दिया। और राजस्थान में 50 रन से मैच जीत लिया था। उसके बाद राजस्थान के सभी खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगे। तभी फील्ड अंपायर ने सभी को रोक लिया और थर्ड अंपायर को चेक करने लगे। कुछ समय तक तो किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन थोड़ी भी देर बाद पता लगा कि रियान पराग के कारण यह माहौल बना है। आपको बता दें आखिरी गेंद पर थर्ड अंपायर यह चेक करने की कोशिश कर रहे थे की कहानी चार खिलाड़ी 30 यार्ड के सर्कल में तो नहीं है। चेक करने के बाद यह पता लगा कि रियान पराग 30 यार्ड से बाहर थे। लेकिन रिप्ले में यह भी दिखा था कि जोफ्रा आर्चर ने जब गेंद डाली थी तब तक वह सर्कल में अंदर आ चुके थे। थर्ड अंपायर को यह पता लगाने में काफी समय लग गया कि वह गेंद डालने से पहले बाहर थे और उसके बाद सर्कल के अंदर आ चुके थे। इसके बाद रियान पराग फील्ड अंपायर को सफाई देते हुए भी नजर आए। लेकिन फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर के निर्णय का इंतजार कर रहे थे।
Last Ball drama #PBKSvsRR pic.twitter.com/5JfKQ8qAN7
— Shubham Shrivastava (@ShubhamSri74729) April 5, 2025
इस घटना के बीच संजू सैमसन का रिएक्शन वायरस
आखिरी ओवर में हो रहे इस ड्रामा को देख संजू सैमसन अपनी जगह से हिले नहीं। कुछ देर तक वहीं खड़े होकर सब कुछ देखते रहे। उसके बाद वह विकेट के पीछे ही बैठ गए। जब तीसरे अंपायर ने गेंद को सही बताया। जिससे मैं 24 समाप्त हो गया और सभी खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाने लगे। इस घटनाक्रम के बीच राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन का विकेट के पीछे बैठने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।