IPL 2025: तिलक वर्मा के रिटायर्ड आउट के पीछे कौन दिग्गज था, आइए जानें

LSG vs MI: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मुंबई के हार के बाद टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही है। कुछ दिनों पहले मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट की सराहना की जा रही थी कि वह किस प्रकार टैलेंट स्काउट अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर टीम में लेके आए। वही अब एक गलत फैसले के चलते आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल मैच के आखिरी ओवर में उभरते सितारे तिलक वर्मा पर भरोसा न जताकर उन्हें रिटायर्ड आउट किया। इसके लिए टीम मैनेजमेंट को आलोचना झेलनी पड़ रही है। यह फैसला पहले हार्दिक पंड्या का माना जा रहा था। लेकिन टीम के कोच महिला जयवर्धने ने इसकी जिम्मेदारी ली है और कहा है कि यह मेरा फैसला था।इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए तिलक वर्मा 19 वें ओवर में रिटायर्ड आउट हो गए। इसके उनकी जगह मिचेल सैंटनर को भेजा गया। मैदान पर यह सब देख सब लोग आश्चर्यचकित रह गए।

टीम कोच जयवर्धने ने क्या कहा

महिला जयवर्धने ने अपने फैसले को लेकर कहा कि ‘तिलक मैदान पर काफी समय बिता चुके थे लेकिन वह गेंद को हिट करने में संघर्ष कर रहे थे। इस लिए डेथ ओवर में किसी नए बल्लेबाज को भेजने का फैसला लिया गया’। आपको बता दें रिटायर्ड आउट होने से पहले तिलक वर्मा 23 गेंदों में 25 रन बना चुके थे। आगे जयवर्धने ने कहा ‘तिलक ने हमारे लिए कई अच्छी परियां खेली हैं और आज भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। जब टीम का तीसरा विकेट गिरा तो सूर्या के साथ मिलकर पारी को संभाला। वह बड़ा हिट लगाना चाह रहे थे लेकिन लगा नहीं पा रहे थे। हमने आखिरी तक इंतजार किया, आखिरी में टीम की जरूरत को श्याम में रखकर उन्हें रिटायर्ड आउट करने का फैसला लिया’। जयवर्धने के इस फैसले के बाद सूर्य कुमार यादव ना खुश नजर आए। इसके महिला जयवर्धने ने उनके कान में कुछ कहा था।

कप्तान को लेकर जयवर्धने का बयान

महिला जयवर्धने ने टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर कहा ‘वह बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे। हार्दिक 16 गेंदों में 28 रन पर नाबाद तो रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि उन्होंने गेंदबाजी अच्छी की थी। जिसके चलते टी20 में अपना पहला पंजा लगाया’। आगे कहा ‘जब हार्दिक को बाद में समझ आया कि हमें धीमी ओर बैक ऑफ लेंथ गेंदबाजी करनी चाहिए। लेकिन हम पॉवरप्ले में बहुत रन दे चुके थे। हमें बस शुरू से ही थोड़ी तेज खेलने की जरूरत थी, लेकिन ऐसा करने में असफल रहे और मैच हर गए’।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top