RCB V GT MATCH PREDICTION: बेंगलुरु 2 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटन से खेलेगी। दोनों टीम में अभी तक इस मैदान पर दो बार एक दूसरे के आमने-सामने हुई है। जिसमें दोनों ने एक-एक मैच जीता है। इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है। आरसीबी का यह पहला मैच होगा जब वह अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। आज रजत पाटीदार अपने घर में पहले मैच में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पाटीदार की कप्तानी में टीम अभी तक अच्छी दिखी है। वहीं गुजरात टाइटंस की बात करें तो उनकी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही है। वह अपना पहला मैच पंजाब किंग से हारे और दूसरा मैच मुंबई के खिलाफ जीते हैं।
RCB vs GT: आमने-सामने
बेंगलुरु और गुजरात के बीच अभी तक कुल पांच बार आमना-सामना हुआ है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन बार और गुजरात टाइटंस ने दो बार जीत हासिल की है। आंकड़ों से देखा जाए तो बेंगलुरु का पलड़ा भारी है। वहीं एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो दोनों टाइम दो बार आपस में भिड़ी है जिसमें एक-एक मैच दोनों टीमों ने जीता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली फिल्प साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉस हेजलवुड
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर ( विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा।
कौन जीतेगा मैच
बेंगलुरु और गुजरात के बीच आईपीएल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो आरसीबी का पलड़ा भारी है। इस मैच को कौन जीतेगा यह कह पाना बहुत मुश्किल है। इस सीजन में बेंगलुरु जबरदस्त फॉर्म में नजर रही है। आरसीबी आज अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच खेलेगी।
Read More: IPL 2025: दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन पर भड़के सुनील गावस्कर, BCCI ने सुनाई सजा