IPL 2025: ‘इंसान हूं, भगवान नहीं ‘, कहकर हरभजन सिंह ने फिर मांगी माफी, श्रीसंत थप्पड़ कांड का जिक्र

IPL Update: आईपीएल क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध लीग है। इस लीग की जितनी चर्चा खेल के लिए होती है उतनी ही इसमें होने वाले विवादों की होती है। ऐसी ही एक विवाद आईपीएल के पहले सीजन में हुई थी इसे कभी नहीं भूल जा सकता है। यह विवाद हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत शर्मा के बीच हुआ था। इसमें हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद से हरभजन को थप्पड़ कांड का भूत आज भी सताता है। इसको लेकर रविवार को भी हरभजन सिंह ने माफी मांगी है।

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

हरभजन और एस श्रीसंत के बीच हुआ यह विवाद कभी-कभी सोशल मीडिया पर ट्रैंड करने लगता है। इसके बाद रविवार को एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा ‘भाजी सर इसके बारे में आप क्या कहेंगे’। इसके जवाब में हरभजन ने लिखा ‘भाई ये सही नहीं था, मेरी गलती थी’ इसके आगे लिखा ‘इंसान हूं भगवान नहीं’। आगे पोस्ट हाथ जोड़ने वाला इमोजी पोस्ट करके माफी मांगी।

IPL के पहले सीजन में हुआ था विवाद

आईपीएल के पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में यह विवाद हुआ था। यह मैच मोहाली के मैदान में खेला गया था। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 66 रन से हराया था। मैच के बाद जब दोनों टीमें आपस में हाथ मिला रही थी। उसे दौरान श्री संत ने हरभजन से कुछ कहा और गुस्साए भज्जी ने मैदान पर ही एस श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद श्रीसंत बीच मैदान पर खूब रोए। इस मामले को बीसीसीआई ने गंभीरता से लिया और IPL के बाकी 11 मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही मैच फीस भी नहीं दी गईं थीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top