IPL 2025 First Match record: 22 मार्च को खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 18 वें सीजन का पहला मैच कल ( शनिवार ) कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। जिसमें कर को भले ही हार का सामना करना पड़ा। लेकिन उनके कप्तान रहाणे ने एक उपलब्धि हासिल कर ली है। आपको बता दें अजिंक्य रहाणे ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जो कि आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी कर चुके हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने से श्रेयस अय्यर भी एक कदम दूर हैं वह इस सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान है। और इससे पहले वह दो अन्य टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
रहाणे संभाल चुके हैं इन टीमों की कमान
केकेआर की कमान संभालने से पहले अजिंक्य रहाणे राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। कल रहाणे ने बतौर कप्तान अपना 26वां मैच खेला। जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ खेलकर 31 गेंदों में 56 रन बनाए। इससे पहले 2018-19 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। 2017 में एक मैच के लिए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स कप्तान रह चुके हैं। इस प्रकार वह आईपीएल में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पंजाब किंग्स के पहले मैच के बाद श्रेयस अय्यर अय्यर भी तीन टीमों की कमान संभालने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हो जाएंगे।
यह विदेशी खिलाड़ी कर चुके हैं तीन-तीन टीमों की कप्तानी
इस उपलब्धि को हासिल करने में विदेशी खिलाड़ी भी पीछे नहीं है। महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और स्टीम स्मिथ भी आईपीएल में कर चुके हैं तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी महेला जयवर्धने एक मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स), 13 मैचों के लिए कोच्चि टस्कर्स केरला और 16 मैचों के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की कप्तानी कर चुके हैं। कुमार संगकारा डेक्कन चार्जर्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। वही स्टीव स्मिथ ने पूरे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है।
Read More: वीरेन्द्र सहवाग ने की भविष्यवाणी, यह टीम बनाएगी IPL 2025 में 300 रन का स्कोर