IPL History : पांच ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेले हैं, तीन इस सीजन में भी नजर आएंगे

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है । सभी टीमें अपना जलवा बिखेरने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। इस बार कई टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं। जिसके एक से बड़े एक दिग्गजों को अपनी टीम में शामिल किया है। इन्हीं दिग्गजों में ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने टी20 के इस टूर्नामेंट में एक अलग ही छाप छोड़ी है। आज हम ऐसे पांच दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने इस लीग के सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेले हैं। और उनमें से तीन खिलाड़ी तो इस सीजन में भी खेलते हुए नजर आएंगे।

#5. आर अश्विन

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं। अश्विन का आईपीएल डेब्यू 2009 में चेन्नई की टीम से हुआ था उसके बाद वह पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे सुपरजाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स से खेल चुके हैं। इस बार फिर चेन्नई की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। वह अब तक 7 बार फाइनल खेल चुके हैं।

#4. अंबाती रायडू

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू भी किसी से कम नहीं हैं। वह इस सूची में चौथे स्थान पर आते हैं। रायडू ने 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। इसके साथ ही बीच में वह मुंबई की टीम का हिस्सा भी रहे। जब उन्होंने आईपीएल संन्यास लिया तो फिर से चेन्नई के टीम का हिस्सा थे। इस प्रकार वह अभी तक 8 बार फाइनल मैच खेल चुके हैं।

#3. सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने वाले सुरेश रैना इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत लीग के पहले सीजन से ही की थी। वह हमेशा एक ही टीम का हिस्सा रहे जो कि चेन्नई सुपर किंग्स थी। लेकिन जब चेन्नई को दो साल के लिए बैन किया था उस दौरान वह गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा थे। रैना ने कुल 8 फाइनल खेल हैं।

#2. रवींद्र जडेजा

दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी किसी से कम नहीं हैं। 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम डेब्यू करने के बाद IPL खूब जलवा बिखेरा। और लीग के पहले ही सीजन में चैंपियन भी बने। इसके बाद 2012 में चेन्नई की टीम में शामिल हुए। बीच में दो साल के लिए गुजरात लायंस की टीम का हिस्सा रहे और अब वह चेन्नई की टीम में हैं। अबतक वह 8 बार फाइनल खेल चुके हैं। इस लिए सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आते हैं। इस बार फिर अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

#1. महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कुल के नाम से प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वह लीग के पहले सीजन से ही आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने चेन्नई की टीम से IPL करियर की शुरुआत की थी और अबतक टीम का हिस्सा हैं। जब चेन्नई दो साल के बैन किया गया था उस दौरान वह पुणे सुपरजाइंट्स का हिस्सा रहे थे। वह अहले खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा 11 बार फाइनल मैच खेल चुके हैं। और इस सीजन में खेलने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं।

सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों में एक बिंदु सामान है। इस सूची के सभी खिलाड़ी कभी ना कभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं या हिस्सा हैं। जो तीन खिलाड़ी इस सीजन में भी खेलते हुए नजर आयेंगे वो भी चेन्नई की टीम से ही हैं।

Read More : IPL 2025: किस मैदान पर खेले जायेंगे कितने मैच, यहां होंगे सबसे कम मैच

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top