IPL 2025: किस मैदान पर खेले जायेंगे कितने मैच, यहां होंगे सबसे कम मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इसके लिए 15 फरवरी रविवार को टाइम टेबल आ गया है। इस लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जो लीग मैच के दौरान प्रत्येक टीम 14 मैच खेलेगी। इस प्रकार कुल 70 मैच खेले जाएंगे। 18वें सीजन के इस लीग के प्लेऑफ 21 मई से 25 मई के बीच होंगे जिसमें क्वालीफायर -1 21 और एलिमिनेटर 22 में को खेला जाएगा। 23 मई को क्वालिफायर – 2 और 25 में को फाइनल होगा। यह सभी मैच 12 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने हैं आगे हम इसमें जानेंगे कि वैल्यू पर कितने मैच खेले जाएंगे।

इन दो मैदानों पर खेले जाएंगे सबसे ज्यादा मैच


ईडन गार्डन कोलकाता और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में 9-9 मैच खेले जाएंगे। जिसमें 7 लीग मैच और दो-दो प्ले ऑफ मैच शामिल है। हैदराबाद में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच होंगे। वही ईडन गार्डन कोलकाता में क्वालिफाइड-2 और फाइनल मैच खेला जाएगा।

इन दो मैदानों पर खेले जाएंगे सबसे कम दो-दो मैच

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी और डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम विशाखापत्तनम में केवल 2-2 मैच खेले जाएंगे। इन दोनों मैदानों पर लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान के खिलाफ कोलकाता और चेन्नई खेलती हुई नजर आएंगी। वहीं विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जॉइंट और सनराइजर्स हैदराबाद खेलती हुई दिखेगीं।

अन्य मैदानों पर खेले जाने वाले मैचों की संख्या।
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई – 7 मैच
इकाना स्टेडियम लखनऊ – 7 मैच
एम ए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई – 7 मैच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु – 7 मैच
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद – 7 मैच
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली – 5 मैच
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर – 5 मैच
न्यू पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मुल्लांपुर – 4 मैच
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला – 3 मैच

Read More: क्या कारण हैं जिससे IPL 2025 में पंजाब किंग्स बन सकती है चैंपियन?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top