UP Warriorz Updates: विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत कुछ ही दिन में होने वाली है। इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है। साथ में ही सभी टीमों ने अपने कप्तान का भी एलान कर दिया है। इसी बीच पहले दो सीजन में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी कर चुकी एलिसा हीली ने चोट के चलते ब्रेक ले लिया है। इसी वजह से यूपी वॉरियर्स ने टीम के कप्तान में बदलाव किया है। इसलिए टीम प्रबंधन ने भारतीय ऑलराउंडर को टीम की कमान सौंप दी है। पूरी जानकारी जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
दीप्ती शर्मा को मिली यूपी वॉरियर्स की कमान
यूपी वॉरियर्स ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ती शर्मा को नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया है। पहले यह अफवाह थी कि वह टीम में बदलाव की तलाश में थी जिससे उन्हें टीम को संभालने का मौका मिल सके। लेकिन आपको बता दूँ यह सत्य नहीं है, एलिसा हीली की चोट के चलते यह बदलाव किया गया है। दीप्ती के कप्तान बनने से टीम में विदेशी खिलाडियों का चुनाव करना सरल होगा।
किस टीम के खिलाफ करेगी सीजन का आगाज
यूपी वॉरियर्स ने WPL के पहले सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे वह तीसरे स्थान पर रही थी। लेकिन पिछले सीजन में वह टॉप थ्री में जगह बनाने में असफल रही थी। UP वॉरियर्स इस सीजन का आगाज 16 फरवरी को गुजरात जाइंट्स के साथ खेल कर करेगी। यह पहली बार होगा की यूपी अपने घरेलू मैदान लखनऊ में मैच खेलेगी। इस बार यूपी वॉरियर्स के इकाना स्टेडियम लखनऊ में चार मैच निर्धारित किए गए हैं। जिसमें पहला 16 फरवरी और बाकी तीन मैच 3, 6 और 8 मार्च का खेले जायेंगे।
यूपी वारियर्स स्क्वॉड
दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी एक्लेस्टोन, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अथापथु, साइमा ठाकोर, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री, अलाना किंग, अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार, अरुशी गोयल और क्रांति गौड़
यूपी वारियर्स संभाभित प्लेइंग XI
किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), चमारी अथापथु, सोफी एक्लेस्टोन, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, अलाना किंग, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी
Read More: WPL 2025: पहले मैच के लिए डिफेंडिंग चैंपियन RCB की संभावित प्लेइंग XI