Top five players who caught more catches in IPL History: क्रिकेट इतिहास की सबसे अधिक फेमस आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) है। इस लीग में जो भी खिलाड़ी खेलता है वह क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान बना लेता है। प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह अपनी टीम के लिए खेले और जीत हासिल करने में अपनी एक अहम भूमिका निभाए। इसके लिए वह मैच के दौरान बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करता है। आज हम इस आर्टिकल में ऐसे टॉप पांच खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने अभी तक आईपीएल के सभी सीजनों में सबसे अधिक कैच पकड़े हैं।
5. सुरेश रैना – 109 कैच
‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से जाने वाले सुरेश रैना इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। भले ही रैना ने आईपीएल खेलना छोड़ दिया है लेकिन उनके कारनामे कोई नहीं भूला है। सुरेश रैना ने अपने करियर में कुल 205 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने
109 कैच पकड़े हैं।
4. विराट कोहली – 114
विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं। आईपीएल की शुरुआत से ही किंग कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेल रहे हैं। अभी तक विराट ने 252 मैच खेले हैं। इस दौरान वह 114 कैच पकड़ने में सफल रहे हैं।
3. एबी डिविलियर्स – 118
‘मिस्टर-360’ के नाम से जाने वाले एबी डिविलियर्स, जिस प्रकार के बल्लेबाज हैं उससे बेहतरीन फील्डर भी है। उन्होंने आईपीएल में कई ऐसे कैच पकड़े हैं जिनको देखकर बल्लेबाज भी दंग रह जाते थे। डिविलयर्स ने अपने IPL करियर में 184 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 118 कैच पकड़े हैं।
2. दिनेश कार्तिक – 145
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आते हैं। वे आईपीएल से अब संन्यास ले चुके हैं।लेकिन उनके कुछ रिकॉर्ड अभी भी बरकरार हैं। उनमें से एक रिकॉर्ड यह भी की वह आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। कार्तिक ने 257 मैचों में 145 कैच पकड़े हैं।
1. महेंद्र सिंह धोनी – 152
‘कैप्टन कुल’ के नाम से प्रसिद्ध महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। क्रिकेट में धोनी एक सफल कप्तान के साथ-साथ एक सफल विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। वह विकेट के पीछे से गेम को पलटने में माहिर हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे अभी तक 264 मैच खेले चुके हैं जिसमें उन्होंने 152 कैच पकड़े हैं।