आईपीएल में अनसोल्ड, और अब इस खिलाड़ी ने खेली 150 रनों की पारी और ली हैट्रिक

IPL 2025: नवंबर में IPL 2025 के लिए हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई को कोई खरीददार भी न मिल सका। मेगा ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए जो पिछले सीजनों में अपना जलवा बिखरे चुके है। जिन खिलाड़ियों को किसी टीम ने नहीं खरीदा उनमें से ही एक खिलाड़ी अभी चर्चा का विषय बन गया है। उस खिलाड़ी ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में उसने सामने वाली टीम को सोचना पर मजबूर कर दिया है। इस खिलाड़ी के बारे और अधिक जानना चाहते हो तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।


रणजी में शतक के बाद ली हैट्रिक


रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से IPL की फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। जी हां वह कोई और खिलाड़ी नहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं। शार्दुल ने पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में जम्मू कश्मीर के खिलाफ शानदार शतक जड़ा और टीम को परेशानी से बाहर निकाला। और आज मेघालय और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली। इस हैट्रिक की बदौलत मुंबई के गेंदबाजी के फैसले को सही साबित करने में अहम भूमिका निभाई है।


शार्दुल ठाकुर के आईपीएल के अकड़े


शार्दुल ठाकुर पिछले कुछ सीजनों में अपना जलवा बिखरे चुके हैं। आईपीएल 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2025 की नीलम में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। शार्दुल ने बतौर ऑलराउंडर IPL में 95 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 307 रन बनाएं हैं और 94 विकेट अपने नाम किए हैं।

Batting 

Year Mat No Runs HS Avg SR 50 4s 6s
Career 95 12 307 68 12.28 138.91 1 27 13

Bowling

Year Mat WKTS Ave Econ SR 4W
Career 95 94 30.52 9.23 19.85 1

Read More: इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा, अब जड़ दिया शतक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top