भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और मछलीशहर से युवा सांसद प्रिया सरोज को लेकर जो मीडिया में खबर चल रही थी उसे आज विराम मिल गया है। प्रिया सरोज के पिता तुफानी सरोज के बयान के बाद रिंकू सिंह के फैंस के लिए खुश खबरी है। वैसे तो सगाई की खबर के बाद से ही रिंकू को लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया था। उसके बाद सगाई की खबर को झूठी बताया गया था। लेकिन प्रिया सरोज के पिता के बयान के बाद खबर को हरी झंडी मिल गयी है।
क्या है प्रिया सरोज के पिता का बयान
मछलीशहर से युवा सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज जो कि अभी केराकत से मौजूदा विधायक है, उन्होंने कहा कि भविष्य में रिंकू और प्रिया की सगाई होगी। आगे बात करते हुए बताया कि दोनों एक दूसरे को लगभग एक साल से जानते हैं और उनके बीच बात भी हुई है। इस बयान के बाद यह तो तय हो गया है कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई होने वाली है। कब और कहा होगी दोनों की सगाई ये सब जानने के लिए इस खबर को अन्त तक पड़े
कब और कहा होगी रिंकू और प्रिया की सगाई
तूफानी सरोज ने आगे बातया कि प्रिया आने वाले बजट सत्र में व्यस्त रहेंगी। इसके साथ ही रिंकू सिंह भी आईपीएल तक व्यस्त रहेंगे। इन सभी को ध्यान में रख कर दोनों की सगाई की तारीख तय की जाएगी। आगे कहा कि रिंकू और प्रिया की सगाई लखनऊ में होगी।
रिंकू सिंह 22 जनवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स की और से आईपीएल खेलेंगे।