ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में भारत को 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद से ही मीडिया में अलग – अलग प्रकार की अफवाह फैली जैसे कि टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के बीच सामंजस सही नहीं आदि। वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों की खराब परफॉर्मेंस को भी हार का मुख्य जिम्मेदार ठहराया गया। इसी बीच खबर आ रही है कि दैनिक जागरण से बात करते हुए किसी टीम प्रबंधन के सदस्य ने बताया है, टेस्ट क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों की खराब फरफॉर्मेंस का जिम्मेदार आईपीएल भी है। आगे बात करते हुए आरोप लगाया कि जिस प्रकार से खिलाड़ियों को फ्रंचाइजीस् अच्छे दामों में खरीद रही हैं इसके चलते वह टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया निराश
विराट और रोहित भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं, लेकिन उनकी ओर से भारतीय समर्थकों को केवल निराशा ही मिली। जबकि केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल और नितीश कुमार रेड्डी जरूर कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन उनमें निरन्तरता की कमी नजर आयी। ऋषभ पंत गैर जिम्मेदारा तरीके से शॉट खेल कर अपनी विकेट मेजबान टीम को तौफे में देते हुए दिखे।
जसप्रीत बुमराह का साथ देने में असफल रहे अन्य गेंदबाज
भारतीय टीम की ओर से केवल जसप्रीत बुमराह ही टीम को लीड करते हुए नजर आए। बुमराह को सीरीज के दौरान के पार्टनरशिप की कमी खली। अन्य गेंदबाज दूसरे छोर से उनका साथ देने में असफल रहे, इसके बुमराह ने सीरिज सबसे ज्यादा विकेट लिए।
भारतीय स्पिन गेंदबाज भी दिखे फीके
भीरत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम के साथ थे। तीनों गेंदबाजों का प्रदर्शन साधारण रहा और वे BGT 2024-25 में छाप छोड़ने में नाकाम रहे।